
भारत का इकलौता सक्रिय ज्वालामुखी (barren-island-volcano), जो अंडमान सागर में बैरन द्वीप पर स्थित है, एक बार फिर से अपनी मौजूदगी का एहसास करा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, 13 और 20 सितंबर को इस द्वीप पर दो हल्के ज्वालामुखी विस्फोट हुए हैं।
- स्थान: बैरन द्वीप अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर से लगभग 140 किलोमीटर दूर, भारतीय और बर्मी टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन पर स्थित है।
- सक्रियता: यह सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरे दक्षिण एशिया का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी है। हालांकि, ये विस्फोट मामूली थे और इनसे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।
- इतिहास: बैरन द्वीप पर पहला दर्ज विस्फोट 1787 में हुआ था। इसके बाद 1991, 2005, 2017 और 2022 में भी छोटे-छोटे विस्फोट हुए हैं।
- विशेषता: इस निर्जन द्वीप का नाम “बैरन” (बंजर) है, क्योंकि यहां कोई इंसान नहीं रहता। इस द्वीप का क्षेत्रफल लगभग 8.34 वर्ग किलोमीटर है।
- पर्यटन: ज्वालामुखी के आसपास का समुद्री क्षेत्र स्कूबा डाइविंग के लिए प्रसिद्ध है, जहां गोताखोर कोरल और लावा से बनी चट्टानें देख सकते हैं।
DOWNLOAD OUR APP – CLICK HERE
READ ALSO – Screen Time 2 घंटे करने वाला पहला शहर बना टोक्यो ( Tokyo )
One thought on “भारत का इकलौता सक्रिय ज्वालामुखी (barren-island-volcano) मे फिरसे हुआ विस्फोट”