
दक्षिण कोरिया की प्रमुख इनविट्रो डायग्नोस्टिक (IVD) सॉल्यूशन्स और मेडिकल डिवाइस निर्माता कंपनी बोडिटेक मेड ने हरियाणा के झज्जर में अपनी नई विनिर्माण इकाई का शुभारंभ किया। इस अवसर पर दक्षिण कोरिया के एंबेसडर ली सेओंग-हो और बोडिटेक मेड इंक के अध्यक्ष एवं सीईओ डॉ. यूई यूल चोई ने रिबन काटकर फैक्ट्री का उद्घाटन किया।
रिलायंस मेट सिटी, झज्जर में स्थित यह फैक्ट्री 10,032 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली है। शुरुआती चरण में कंपनी ने इसमें 50 करोड़ रुपये का निवेश किया है। बोडिटेक मेड का लक्ष्य है कि पूरी तरह से संचालन में आने के बाद भारतीय IVD डिवाइस बाजार में 5% से अधिक हिस्सेदारी हासिल की जाए।
कंपनी को भारत से 650 करोड़ रुपये से अधिक के राजस्व की उम्मीद है। यह कदम भारत में मेडिकल डिवाइस निर्माण को प्रोत्साहन देने और हेल्थकेयर सेक्टर में आत्मनिर्भरता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।