BPSC प्रीलिम्स – परीक्षा से पहले जाने क्या हुआ है बदलाव

बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा का पेपर 8 मई 2022 को लीक होने के बाद आयोग की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए थे. एक बार पुनः  प्रारंभिक परीक्षा (BPSC 67वीं प्रीलिम्स) की नई तारीखों की घोषणा की गई है . आयोग के नए अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा कि इस परीक्षा में बड़ी संख्या में उम्मीदवार शामिल होने वाले हैं, इसलिए यह तय किया गया है कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. ऐसे कई बदलाव हैं, जो आयोग पहली बार करने जा रहा है ताकि परीक्षा के दिन कोई गलती न दोहराई जाए।

निम्नलिखित बदलाव इस बार के परीक्षा में किये जा रहे है :

  1. सबसे पहले जो भी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, उन्हें एक घंटे पहले ही एग्जाम हॉल की सीट पर बैठना पड़ेगा।
  2. पहली बार प्रारंभिक परीक्षा दो दिन आयोजित की जाएगी।
  3. यह पहला मौका होगा जब परसेंटाइल सिस्टम से रिजल्ट निकाला जाएगा।
  4. परीक्षा केंद्र के पर असंवेदनशील गतिविधि रोकने जैमर लगाए जाएंगे।
  5. एग्जाम सेंटर्स पर कैंडिडेट्स की बायोमेट्रिक जांच होगी।
  6. केंद्र पर उम्मीदवारों के सामने ही प्रश्न पत्र की सील खोली जाएगी और उनके सामने ही आंसरशीट भी सील होगी।
  7. पीटी परीक्षा के बाद एक बार अभ्यर्थियों को ऐच्छिक विषय बदलने का मौका मिलेगा।
  8. OMR सीट की चैकिंग करने वाले  सॉफ्टरवेयर की जांच वोटिंग से पहले ईवीएम की मॉक पोल जैसी होगी।
  9. सफर उम्मीदवारों के रिजल्ट से पहले बायोमेट्रिक फोटो से जांच की जाएगी कि प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू देने वाला अभ्यर्थी एक ही है या अलग-अलग।
  10. सफल कैंडिडेट्स की OMR सीट, मेंस की कॉपी की जांच नई इंडिपेंडेंट टीम करेगी।
  11. हर परीक्षा केंद्र की कॉपी चिन्हित की जाएगी।
  12. परीक्षा खत्म होने के बाद 15 मिनट बाद आंसरशीट सील होने के बाद ही कैंडिडेट्स केंद्र से बाहर निकल पाएंगे।
  13. प्रीलिम्स में सफल उम्मीदवारों की ओएमआर शीट वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। मेंस में सफल अभ्यर्थियों की कॉपी भी अपलोड की जाएगी।
  14. मूल्यांकन के बाद भी कॉपी आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।
  15. ये कॉपियां सिर्फ कैंडिडेट्स ही देख सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram