करेंट अफेयर्स क्विज – फरवरी 2025

 

#1. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा जारी किए जाने वाले नए ₹50 के नोटों पर किसके हस्ताक्षर होंगे –

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने नए ₹50 मूल्यवर्ग के बैंकनोट जारी करने की घोषणा की है, जिन पर नए नियुक्त गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे। मल्होत्रा ने दिसंबर 2024 में 26वें RBI गवर्नर के रूप में कार्यभार संभाला, उन्होंने शक्तिकांत दास का स्थान लिया।

#2. भारत-जापान संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘धर्म गार्जियन’ 2025 कहाँ आयोजित होगा –

भारत और जापान के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘धर्म गार्जियन (संरक्षक)’ का छठा संस्करण 25 फरवरी से 9 मार्च तक जापान के माउंट फूजी में आयोजित किया जाएगा। भारतीय सेना ने रविवार को यह जानकारी दी। इस अभ्यास का मकसद संयुक्त राष्ट्र के आदेश के तहत शहरी युद्ध और आतंकवाद विरोधी अभियानों को अंजाम देते हुए दोनों सेनाओं के बीच अंतर-संचालन क्षमता को बढ़ाना है।

#3. इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू 2025 में भाग लेने के लिए भारतीय नौसेना का कौन सा जहाज इंडोनेशिया गया –

भारतीय नौसेना का जहाज आईएनएस शार्दुल और लंबी दूरी की समुद्री निगरानी पी8आई विमान 15 फरवरी से 22 फरवरी 2025 तक निर्धारित इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू (आईएफआर) 2025 में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया के बाली पहुंचे हुए हैं। इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू, एक प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय नौसैनिक आयोजन है, जिसकी समीक्षा इंडोनेशिया के माननीय राष्ट्रपति द्वारा की जाएगी और इसमें विभिन्न देशों के नौसैनिक बल भाग लेंगे। इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू 2025 के बाद, आईएनएस शार्दुल और पी8आई दोनों ही अभ्यास कोमोडो में भाग लेंगे, जो एक बहुपक्षीय नौसैनिक अभ्यास है, जिसका उद्देश्य समुद्री सहभागिता व क्षेत्रीय सुरक्षा सहयोग को बढ़ाना है।

#4. एलन मस्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्या उपहार दिया –

वाशिंगटन डी.सी. के ब्लेयर हाउस में 13 फरवरी 2025 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क से हुई। इस बैठक के दौरान, मस्क ने प्रधानमंत्री मोदी को एक हेक्सागोनल सिरेमिक हीटशील्ड टाइल उपहार में दी, जो अक्टूबर 2024 में स्पेसएक्स के स्टारशिप टेस्ट फ्लाइट 5 में उपयोग की गई थी।

#5. राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव ‘आदि महोत्सव’ 2025 का उद्घाटन किसने किया –

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव ‘आदि महोत्सव’ का उद्घाटन किया। आदि महोत्सव का आयोजन जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा 16 से 24 फरवरी, 2025 तक मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम, नई दिल्ली में किया जा रहा है। इस महोत्सव का उद्देश्य हमारे देश के आदिवासी समुदायों की समृद्ध और विविध पारंपरिक संस्कृति की झलक प्रदान करना है।

#6. कोका-कोला का कौन सा आम-आधारित पेय फरवरी 2025 में बिलियन-डॉलर क्लब में शामिल हुआ –

फरवरी 2025 में, कोका-कोला के आम-आधारित पेय माज़ा ने 2024 में वार्षिक बिक्री में USD1 बिलियन को पार करके एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। ​​यह माज़ा को थम्स अप (2021) और स्प्राइट (2022) के बाद भारत में कोका-कोला का तीसरा बिलियन-डॉलर ब्रांड बनाता है। यह माज़ा को वैश्विक स्तर पर पेय के लिए 30वें बिलियन-डॉलर ब्रांड के रूप में स्थान देता है।

#7. 38वें राष्ट्रीय खेलों में कुल पदक तालिका में कौन शीर्ष स्थान पर रहा –

उत्‍तराखंड के हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन समारोह सम्पन्न हो गया है। गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। खेलों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 28 जनवरी को देहरादून में किया था। पदक तालिका में तीनों सेनाओं की संयुक्‍त टीम ने 68 स्‍वर्ण सहित कुल 121 पदक जीतकर शीर्ष स्थान हासिल कर, राजा भालिंदर सिंह ट्रॉफी जीती।। महाराष्‍ट्र 54 स्‍वर्ण सहित 201 पदक लेकर दूसरे और हरियाणा 48 स्‍वर्ण सहित 153 पदक जीतकर तीसरे स्‍थान पर रहा। मेघालय 2026 में राष्ट्रीय खेलों के 39वें संस्करण की मेजबानी करेगा।

#8. 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर कौन था –

38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर मौली था। मौली, एक मोनाल पक्षी है, जो उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश का राज्य पक्षी भी है।

#9. काशी तमिल संगमम 2025 का मुख्य उद्देश्य क्या है –

काशी तमिल संगमम प्रयागराज महाकुंभ में उत्तर और दक्षिण भारत की संस्कृतियों का साक्षी बनेगा। 16 फरवरी से 24 फरवरी के बीच दक्षिण भारत के अतिथि प्रयागराज महाकुंभ भी आएंगे। काशी तमिल संगमम का यह तीसरा संस्करण “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के उद्देश्य को आगे बढ़ाने में उपयोगी साबित होगा। प्राचीन भारत में शिक्षा और संस्कृति के दो महत्वपूर्ण केंद्रों वाराणसी और तमिलनाडु के बीच जीवंत संबंधों को पुनर्जीवित करने के क्रम में काशी तमिल संगमम का आयोजन किया जा रहा है।

#10. ‘नन्हा सा दिल’ पहल का मुख्य उद्देश्य क्या है –

जन्मजात हृदय रोग जागरूकता दिवस पर, कोयला मंत्रालय के तत्वावधान में कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की सहायक कंपनियों सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) और नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने श्री सत्य साईं हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट (एसएसएसएचईटी) के साथ अलग-अलग समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए, ताकि जन्मजात हृदय रोग (सीएचडी) से पीड़ित बच्चों के लिए जीवन रक्षक सर्जरी उपलब्ध कराई जा सके। यह समझौता ज्ञापन ‘नन्हा सा दिल’ पहल के तहत किया गया।

Results

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *