करेंट अफेयर्स क्विज – जनवरी 2025

 

#1. 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया जाएगा –

18वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 8 से 10 जनवरी 2025 तक ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित किया जाएगा। इस बार के प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का विषय-‘विकसित भारत में प्रवासी भारतीयों का योगदान’ है। प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार (पीबीएसए) प्रवासी भारतीयों को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है। भारत के विकास में प्रवासी भारतीय समुदाय के योगदान को चिह्नित करने के लिए 9 जनवरी 2003 को प्रथम प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन आयोजित किया गया था। 2003 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन की शुरुआत की थी।

#2. 2025 में द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त करने वाले अरमांडो एग्नेलो कोलाको किस खेल के कोच हैं?

द्रोणाचार्य पुरस्कार (नियमित श्रेणी)
1. सुभाष राणा (पैरा-शूटिंग)
2. दीपाली देशपांडे (शूटिंग)
3. संदीप सांगवान (हॉकी)
द्रोणाचार्य पुरस्कार (आजीवन श्रेणी)
1. एस. मुरलीधरन (बैडमिंटन)
2. अर्मांडो एग्नेलो कोलाको (फुटबॉल)

#3. हाल ही में (जनवरी 2025 में) “जम्‍मू कश्‍मीर एंड लद्दाख – थ्रो द एजेज” पुस्तक का विमोचन किसने किया?

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नई दिल्‍ली में पुस्‍तक “जम्‍मू कश्‍मीर एंड लद्दाख – थ्रो द एजेज” का लोकार्पण करते हुए कहा कि जम्‍मू कश्‍मीर से अगस्‍त 2019 में अनुच्‍छेद 370 हटने के बाद आंतकी गतिविधियों में उल्‍लेखनीय कमी देखी गई है। उन्‍होंने बताया कि इसके बाद से आतंकी गतिविधियों में 70 प्रतिशत तक की कमी आई है। यह पुस्तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के तीन हजार वर्षों के इतिहास को समेटे हुए है। हिंदी और अंग्रेजी में प्रकाशित यह किताब नेशनल बुक ट्रस्ट इंडिया और भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद के साझा प्रयास का परिणाम है।

#4. संतोष ट्रॉफी 2024 में पश्चिम बंगाल ने फाइनल में किस टीम को हराया –

फुटबॉल में, पश्चिम बंगाल ने गाचीबाउली स्टेडियम, हैदराबाद में खेले गए फाइनल में केरल को 1-0 से हराकर संतोष ट्रॉफी के लिए 33वीं राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप जीत ली। रोबी हंसदा ने इंजरी टाइम में निर्णायक गोल करके बंगाल को सात साल के बाद सन्‍तोष ट्रॉफी का खिताब दिलाया।

#5. ऑपरेशन बुलेट राजा अभियान का उद्देश्य क्या था –

दिल्ली पुलिस ने नव वर्ष की पूर्व संध्‍या पर राजधानी में विशेष अभियान ऑपरेशन बुलेट राजा चलाया। अभियान के तहत स्टंटबाजों और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। दिल्ली यातायात पुलिस के डीसीपी दिनेश गुप्ता ने बताया है कि जामिया नगर इलाके में 35 स्‍टंटबाजों पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है और उनकी मोटर साइकिलें भी जब्‍त की हैं।

#6. 2025 को ‘सुधारों का वर्ष’ किसने घोषित किया है?

रक्षा मंत्रालय ने मौजूदा और भविष्य के सुधारों को गति देने के लिए 2025 को ‘सुधारों का वर्ष’ के रूप में मनाने का फैसला लिया है। इसका उद्देश्य सशस्त्र बलों को बहु-क्षेत्रीय एकीकृत संचालन में सक्षम तकनीकी रूप से उन्नत युद्ध-तैयार बल में बदलना है। रक्षा मंत्री​ राजनाथ सिंह ने नए साल की पूर्व संध्या पर रक्षा मंत्रालय के सभी सचिवों के साथ विभिन्न योजनाओं, परियोजनाओं, सुधारों और आगे की राह की प्रगति की समीक्षा करने के लिए एक बैठक की।

#7. YES-TECH प्रणाली का मुख्य उद्देश्य क्या है?

केंद्र सरकार ने फसल के उत्पादन का सही अनुमान लगाने के लिए YES-TECH (यील्ड एस्टिमेशन सिस्टम) नामक एक नई प्रणाली शुरू की है। यह प्रणाली सैटेलाइट और रिमोट सेंसिंग तकनीक का उपयोग करती है जिससे फसल उत्पादन का अनुमान लगाने के लिए पारंपरिक फसल कटाई प्रयोगों की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी। अभी तक मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र सहित 9 राज्यों ने इस प्रणाली को अपनाया है। मध्य प्रदेश पूरी तरह से YES-TECH के जरिए ही बीमा क्लेम की गणना कर रहा है। WINDS (वेदर इंफॉर्मेशन एंड नेटवर्क डेटा सिस्टम) नामक नई योजना के तहत किसानों को सटीक मौसम जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन (AWS) और पंचायत स्तर पर ऑटोमैटिक रेन गेज (ARG) लगाए जाएंगे।

#8. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) को कब तक जारी रखने की मंजूरी दी गई है –

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना (RWBCIS) को 2025-26 तक जारी रखने की मंजूरी दे दी है। इन योजनाओं का उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं से फसल को होने वाले नुकसान पर किसानों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है। गौरतलब है कि इसके लिए 2021-22 से 2025-26 तक कुल 69,515 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है। इस फैसले से देशभर के किसानों को लाभ मिलेगा, जिससे उन्हें फसल खराब होने पर आर्थिक मदद मिल सकेगी। इस योजना को और बेहतर बनाने के लिए सरकार ने 824 करोड़ रुपये लागत का नवाचार और तकनीक फंड की स्थापना की है।

#9. 24वीं राष्ट्रीय वनवासी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किस शहर में किया गया

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित चौबीसवीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हो गया है। अंतिम दिन खेले गए फुटबॉल के फाइनल मुकाबले में संथाल परगना ने केरल को टाई ब्रेकर में एक के मुकाबले चार गोल से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। केरल की टीम उपविजेता रही और झारखंड की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से फुटबॉल और तीरंदाजी के मुकाबले हुए। राष्ट्रीय वनवासी क्रीडा प्रतियोगिता में देश के उनतीस राज्यों के साथ ही नेपाल के लगभग छह सौ जनजातीय बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया।

#10. सैयद किरमानी की ऑटोबायोग्राफी का नाम क्या है –

भारत के 1983 वर्ल्ड कप विजेता विकेटकीपर सैयद किरमानी ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘स्टम्प्ड’ लॉन्च की। किरमानी ने ऑटोबायोग्राफी में अपने जीवन और क्रिकेट करियर के बारे में बताया है। इसे पेंग्विन के लंदन पब्लिकेशन ने पब्लिश किया है। किरमानी के साथ देबाशीष सेनगुप्ता और दक्षेश पाठक भी किताब के ऑथर हैं।

Results

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *