करेंट अफेयर्स क्विज – जनवरी 2025

 

#1. 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन कहाँ हुआ?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्‍तराखंड के देहरादून में एक भव्‍य समारोह में 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। 38वें राष्ट्रीय खेल रजत जयंती वर्ष के दौरान उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित किए जा रहे हैं। ये खेल 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड के 8 जिलों के 11 शहरों में आयोजित किए जाएंगे। इसमें 35 खेलों की कुल 47 स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। इस वर्ष के खेलों का विषय “ग्रीन गेम्स” है।

#2. स्मृति मंधाना को 2024 में आईसीसी का कौन सा अवॉर्ड मिला है –

स्मृति मांधना को 2024 के लिए आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्‍ठ महिला एकदिवसीय क्रिकेट खिलाड़ी और पुरुषों में जसप्रीत बुमराह को सर्वश्रेष्‍ठ टेस्‍ट क्रिकेट खिलाड़ी चुना गया है। मांधना ने चौथी बार आईसीसी अवॉर्ड जीतकर इतिहास रचा है। बुमराह ने भी पिछले साल एकदिवसीय विश्‍वकप और कई महत्‍वपूर्ण टेस्‍ट श्रृंखलाओं में शानदार गेंदबाजी की थी।

#3. समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने वाला स्वतंत्र भारत का पहला राज्य कौन है –

उत्तराखंड स्वतंत्र भारत का पहला राज्य बन गया, जहां यह कानून लागू हुआ है। गोवा में औपनिवेशिक काल से यूसीसी के नियम लागू थे और 1961 में इसके भारत का हिस्सा बन जाने के बाद भी ये लागू रहे। इसके लागू होने से विवाह, तलाक, बिना विवाह के साथ रहने यानी लिव-इन रिलेशनशिप, लिव-इन से अलग होने, उत्तराधिकार आदि का ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य हो जाएगा। अनुसूचित जनजातियों को छोड़कर, सम्पूर्ण उत्तराखंड राज्य, साथ ही राज्य से बाहर रहने वाले उत्तराखंड के निवासियों पर लागू।

#4. ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 के पुरुष एकल खिताब का विजेता कौन है –

ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस में विश्व नंबर 1 इटली के जैनिक सिनर ने पुरुष एकल का खिताब जीत लिया है। फाइनल में उन्होंने रॉड लेवर एरिना में अलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-3, 7-6, 6-3 से हराया। अपनी जीत के साथ, 23 वर्षीय इतालवी खिलाड़ी 1992-93 में जिम कूरियर के बाद से कई ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति बन गए।

#5. महिला हॉकी इंडिया लीग का पहला खिताब किस टीम ने जीता –

महिला हॉकी इंडिया लीग का पहला खिताब ओडिशा वॉरियर्स ने जीत लिया है। रांची में ओडिशा वॉरियर्स ने फाइनल में जेएसडब्‍ल्‍यू सूरमा हॉकी क्‍लब को 2-1 से पराजित किया। रुतुजा दादासो पिसल ने दूसरे क्‍वार्टर में गोल कर वॉरियर्स को बढत दिलाई लेकिन पेन्‍नी स्किवब ने कुछ देर बाद ही गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया। मैच के आखिर में रुतुजा ने एक और गोल किया और वॉरियर्स ने मैच जीत लिया।

#6. iSNR पहल का उद्देश्य किस क्षेत्र में वैश्विक मानक स्थापित करना है –

21 जनवरी 2025 को, केरल के कोट्टायम में, भारत ने भारतीय सतत प्राकृतिक रबर (iSNR) पहल का उद्घाटन किया, जिसका उद्देश्य स्थायी रबर उत्पादन में नए वैश्विक मानक स्थापित करना है। इस कार्यक्रम में राज्य मंत्री फिशरीज, पशुपालन, डेयरी और अल्पसंख्यक मामलों के जॉर्ज कुरियन मुख्य अतिथि थे, जबकि इसकी अध्यक्षता विधायक तिरुवंचूर राधाकृष्णन ने की।

#7. भारत सरकार ने 2030 तक कितने भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग का लक्ष्य रखा है –

भारत सरकार ने 2030 तक भारतीय उत्पादों के लिए 10,000 भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग का लक्ष्य रखा है। उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के अनुसार अब तक 605 भारतीय उत्पादों को जीआई टैग जारी किया गया है। जीआई टैग पाने वाला पहला भारतीय उत्पाद 2003 में दार्जिलिंग चाय की दी गई थी। जीआई टैग के लिए नए लक्ष्य की घोषणा केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 22 जनवरी 2025 को नई दिल्ली में आयोजित जीआई समागम में की।

#8. हाल ही में (जनवरी 2025 में) कौनसा भारतीय शहर दुनिया के 31 वेटलैंड शहरों की लिस्ट में शामिल हुआ है –

झीलों की नगरी उदयपुर (Udaipur) शहर को वेटलैंड सिटी (Wetland City) में शामिल कर लिया गया है। विश्व के 31 शहरों की सूची में उदयपुर और साथ ही मध्यप्रदेश का इंदौर (Indore) शहर भी शामिल हुआ है। यूनेस्को (UNESCO) के रामसर ने दोनों शहरों को वेटलैंड शहर में शामिल किया है।

#9. वित्तीय स्वास्थ्य सूचकांक 2025 में ओडिशा को कितने अंक मिले, जिससे वह शीर्ष स्थान पर है –

16वें वित्त आयोग के माननीय अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया ने 24 जनवरी 2025 को नई दिल्ली में नीति आयोग की रिपोर्ट “वित्तीय स्वास्थ्य सूचकांक (एफएचआई) 2025” का उद्घाटन अंक लॉन्च किया। रिपोर्ट पांच प्रमुख उप-सूचकांकों, व्यय की गुणवत्ता, राजस्व जुटाना, वित्तीय विवेक, ऋण सूचकांक और ऋण स्थिरता के साथ-साथ राज्य-विशेष चुनौतियों और क्षेत्रों में अंतर्दृष्टि के आधार पर 18 प्रमुख राज्यों के वित्तीय स्वास्थ्य का व्यापक मूल्यांकन करती है। 67.8 के संचयी अंक के साथ, ओडिशा 18 प्रमुख राज्यों में वित्तीय स्वास्थ्य रैंकिंग में शीर्ष पर है, इसके बाद क्रमशः 55.2 और 53.6 अंक के साथ छत्तीसगढ़ और गोवा हैं।

#10. इसरो का 100वां मिशन किस रॉकेट के माध्यम से लॉन्च किया जाएगा –

इसरो 29 जनवरी को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से अपना 100वां मिशन लॉन्च करेगा। इस ऐतिहासिक मिशन के तहत जीएसएलवी-एफ15 रॉकेट को लॉन्च किया जाएगा जो एनवीएस-02 उपग्रह को जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट में स्थापित करेगा। इसरो ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी जानकारी दी है। जीएसएलवी-एफ15 रॉकेट, जीएसएलवी श्रृंखला की 17वीं उड़ान होगी और यह स्वदेशी क्रायोजेनिक चरण की 11वीं उड़ान होगी। एनवीएस-02 उपग्रह भारतीय नेविगेशन प्रणाली (एनएवीआईसी) का हिस्सा है जो दूसरी पीढ़ी का उपग्रह है। इसका उद्देश्य भारत और इसके आसपास 1500 किलोमीटर की दूरी तक सटीक स्थिति, वेग और समय सेवाएं प्रदान करना है।

Results

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *