करेंट अफेयर्स क्विज – जनवरी 2025

 

#1. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लंदन में किस मंदिर का दौरा किया –

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लंदन के प्रसिद्ध बीएपीएस श्रीस्वामीनारायण मंदिर का दौरा किया। इसे नेस्डन मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। ओम बिरला की 11 जनवरी की यह यात्रा उनके आधिकारिक यूके दौरे का हिस्सा थी, जो हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर लिंडसे हॉयल के निमंत्रण पर आयोजित हुई थी। बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था एक अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक संगठन है, जो संयुक्त राष्ट्र से मान्यता प्राप्त है। यह संस्था वेदों की शिक्षाओं और भगवान स्वामीनारायण (1781-1830) की विचारधारा पर आधारित है। साथ ही, यह स्वामी महाराज (1921-2016) की प्रेरणा से प्रेरित है, जिन्होंने सिखाया: “दूसरों की खुशी में ही हमारी खुशी है।”

#2. भारत की कुल नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता दिसंबर 2024 तक कितनी हो गई –

भारत की कुल नवीकरणीय ऊर्जा स्थापित क्षमता दिसंबर 2024 तक दो सौ नौ गीगावाट से अधिक हो गई है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 15 दशमलव 84 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय- एमएनआरई के अनुसार, दिसंबर 2024 तक, वर्ष के दौरान जोड़ी गई कुल क्षमता 28 दशमलव 64 गीगावाट थी, जो 2023 में जोड़े गए 13 दशमलव 05 गीगावाट की तुलना में 119 दशमलव 46 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाती है।

#3. DRDO द्वारा विकसित नई यूनिफॉर्म “हिमकवच” का तापमान सीमा क्या है –

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने 11 जनवरी को सियाचिन और लद्दाख बॉर्डर पर भीषण ठंड में तैनात सैनिकों के लिए नई यूनिफार्म लॉन्च की। हिमकवच 20°C से लेकर -60°C तक के तापमान पर काम करने के लिए डिजाइन किया गया है।

#4. रैबिट फीवर (Rabbit Fever) का वैज्ञानिक नाम क्या है –

अमेरिका में रैबिट फीवर (Rabbit Fever) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सीडीसी के मुताबिक, पिछले एक दशक में इस बीमारी के मामलों में 50% से ज्यादा का उछाल देखा गया है। रैबिट फीवर, जिसे टुलारेमिया भी कहा जाता है, एक जूनोटिक बीमारी है जो खरगोशों और अन्य जानवरों से इंसानों में फैलती है। यह बीमारी गंभीर हो सकती है और बुखार, थकान और त्वचा पर घाव जैसे लक्षण पैदा कर सकती है। टुलारेमिया, जिसे आम भाषा में रैबिट फीवर कहा जाता है, एक गंभीर बैक्टीरियल इन्फेक्शन है जो फ्रांसीसेल्ला टुलारेन्सिस बैक्टीरिया के कारण होता है।

#5. त्रिपुरा में हाल ही में किस दुर्लभ तितली की खोज हुई है –

त्रिपुरा में बैंडेड रॉयल तितली (Rachana jalindra indra) की हाल ही में खोज ने राज्य की जैव विविधता के दस्तावेजीकरण में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यह दुर्लभ प्रजाति पहली बार सेपाहिजला वन्यजीव अभयारण्य में देखी गई, जो अपनी समृद्ध वनस्पतियों और जीव-जंतुओं के लिए प्रसिद्ध है।

#6. डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के कौन से राष्ट्रपति बनेंगे –

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर अमरीका के नव-निर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्‍प के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्‍व करेंगे। श्री ट्रम्‍प अमरीका के 47वें राष्‍ट्रपति बनेंगे। उन्‍हें इस महीने की 20 तारीख को शपथ दिलाई जाएंगी। अपनी यात्रा के दौरान डॉ जयशंकर नई सरकार के प्रतिनिधियों और कार्यक्रम में भाग लेने वाले अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्तियों से भी भेट करेंगे।

#7. स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती के उपलक्ष्य में कौन-सा कार्यक्रम आयोजित किया गया –

राष्ट्रीय युवा दिवसप्रत्‍येक वर्ष 12 जनवरी को महान आध्यात्मिक नेता, दार्शनिक और विचारक स्वामी विवेकानंद की स्मृति में मनाया जाता है, जिनका युवाओं की क्षमता में अटूट विश्वास देश के युवा नागरिकों के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है। उनका प्रेरक जीवन और सशक्त संदेश युवाओं से अपने सपनों को संजोने, अपनी ऊर्जा को उजागर करने और उनके कल्पित आदर्शों के अनुरूप भविष्य को आकार देने का आग्रह करता है। युवाओं को15-29 वर्ष के आयु वर्ग के रूप में परिभाषित किया गया है, वे भारत की कुल जनसंख्या का लगभग 40%हैं। स्वामी विवेकानन्द की 162वीं जयंती के उपलक्ष्य में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025, 11-12 जनवरी, 2025 को नई दिल्ली के भारत मंडपममें आयोजित किया जा रहा है।

#8. विश्व हिंदी दिवस 2025 की थीम क्या है –

विश्व हिंदी दिवस हर वर्ष 10 जनवरी को मनाया जाता है, इसका दिवस का मकसद विश्व में हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिये जागरूकता पैदा करना और हिन्दी को अंतरराष्ट्रीय भाषा के रूप में पेश करना है। भारत सरकार ने 10 जनवरी 2006 को प्रति वर्ष विश्व हिंदी दिवस के रूप मनाए जाने की घोषणा की थी। विश्व हिंदी दिवस 2025 की थीम ‘हिंदी एकता और सांस्कृतिक गौरव की वैश्विक आवाज’ है।

#9. भारत कॉमनवेल्थ संसदों के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों का 28वां सम्मेलन कब आयोजित करेगा –

भारत अगले साल 2026 में कॉमनवेल्थ देशों की संसदों के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों का 28वां सम्मेलन (CSPOC) आयोजित करेगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यह घोषणा ग्वेर्नसे में आयोजित सीएसपीओसी की स्थायी समिति की बैठक की अध्यक्षता करने के दौरान की।

#10. भारत का पासपोर्ट 2025 के हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में किस स्थान पर है –

भारत का पासपोर्ट 2025 के द हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में 85वें स्थान पर पहुंच गया है। इस साल भारत की रैंकिंग पांच पायदान नीचे खिसक गई है, जो पहले 80वें स्थान पर थी। इंडेक्स के अनुसार, भारतीय पासपोर्ट धारक अब 57 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं। भारत इस रैंकिंग को इक्वेटोरियल गिनी और नाइजर के साथ साझा कर रहा है। सिंगापुर ने लगातार दूसरे साल भी दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की सूची में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया है। 2025 के हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार, सिंगापुर का पासपोर्ट धारक 195 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकता है। इस सूची में जापान दूसरे स्थान पर है, जिसके पासपोर्ट धारक 193 देशों में वीजा-मुक्त यात्रा कर सकते हैं।

Results

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *