करेंट अफेयर्स क्विज – अप्रैल 2024

current affairs april 2024
 

#1. हाल ही में (अप्रैल 2024 में) आईसीसी ने भारत के किस पूर्व क्रिकेटर को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 का राजदूत घोषित किया है –

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आगामी आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट के दिग्गज युवराज सिंह को एक राजदूत के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है। टी20 क्रिकेट के लिए बहुप्रतीक्षित वैश्विक आयोजन शुरू होने में केवल 36 दिन शेष हैं। युवराज सिंह ने साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप के दौरान छह छक्के जड़े थे। वहीं उन्होंने सिर्फ 12 गेंदों पर टी20 वर्ल्ड कप में अर्धशतक भी जड़ा है। यह इस टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक भी है। यूएस और वेस्टइंडीज की सह-मेजबानी में 1 जून से 29 जून के बीच टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।

#2. हाल ही में (अप्रैल 2024 में) किसे 2024 कैम्ब्रिज समर्पित शिक्षक पुरस्कार में मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका के लिए क्षेत्रीय विजेता नामित किया गया –

केरल के तिरुवनंतपुरम की जीना जस्टस को पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका के कैम्ब्रिज शिक्षक पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। वे संयुक्त अरब अमीरात में, शारजाह के आवर ओन इंग्लिश हाई स्कूल की शिक्षक हैं। सुश्री जस्टस को यह नामांकन धर्मार्थ कार्यों के प्रति उनके उत्कृष्ट नेतृत्व और समर्पण के लिए मिला है।

#3. भारत का पहला ट्रांसशिपमेंट पोर्ट कौन सा बनेगा –

केरल में अदानी समूह के विझिंजम पोर्ट को भारत के उद्घाटन ट्रांसशिपमेंट पोर्ट के रूप में संचालित करने के लिए सरकार से मंजूरी मिल गई है। यह पदनाम महत्वपूर्ण है क्योंकि यह कार्गो को बड़े जहाजों से छोटे जहाजों में स्थानांतरित करने की अनुमति देता है, जो भारत के विनिर्माण केंद्र बनने के लक्ष्य में योगदान देता है।

#4. अरामको कंपनी, जो 2027 तक फीफा के प्रमुख फुटबॉल टूर्नामेंट को प्रायोजित करेगी, किस देश से संबंधित है?

विश्व फुटबॉल संचालन संस्था फीफा (फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन) ने 25 अप्रैल 2024 को सऊदी अरब की तेल दिग्गज कंपनी अरामको के साथ एक प्रमुख प्रायोजन समझौते की घोषणा की। समझौते के तहत, अरामको कंपनी 2027 तक प्रमुख फीफा टूर्नामेंटों को प्रायोजित करेगी।

#5. पूरे भारत में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (एनपीआरडी) 2024 कब मनाया गया –

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (एनपीआरडी) 2024, 24 अप्रैल 2024 को पूरे भारत में पंचायती राज प्रणाली की स्थापना और जमीनी स्तर पर विकेंद्रीकृत शासन में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानने और सम्मान देने के लिए मनाया गया।

#6. हाल ही में (अप्रैल 2 में) किस कंपनी ने एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ साझेदारी में “UPI स्विच” लॉन्च किया है –

रेजरपे सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड (रेजोरपे), ऑनलाइन इंस्टेंट पेमेंट कंपनी ने एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ साझेदारी में अगली पीढ़ी के क्लाउड आधारित नवाचार यूपीआई स्विच के साथ अपना यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) इंफ्रास्ट्रक्चर लॉन्च किया।

#7. किस संगठन ने हाल ही में (अप्रैल 2024 में) हरित वित्तपोषण को बढ़ावा देने के लिए अपना जलवायु रणनीति 2030 दस्तावेज़ जारी किया है –

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने अपना जलवायु रणनीति 2030 दस्तावेज़ जारी किया।

#8. वर्तमान में (अप्रैल 2024 में) भारत के रक्षा सचिव कौन हैं –

रक्षा सचिव श्री गिरिधर अरमाने ने 26 अप्रैल, 2024 को अस्ताना, कजाकिस्तान में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के रक्षा मंत्रियों की बैठक में हिस्‍सा लिया।

#9. हाल ही में (अप्रैल 2024 में) भारत की पहली बहुउद्देशीय (ताप और बिजली) ग्रीन हाइड्रोजन पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत किस राज्य में हुई –

एसजेवीएन लिमिटेड ने हिमाचल प्रदेश के झाकड़ी में 1,500 मेगावाट के नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में भारत की पहली बहुउद्देशीय (ताप और बिजली) ग्रीन हाइड्रोजन पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की है। यह प्रोजेक्ट ग्रीन हाइड्रोजन के साथ 25 किलोवॉट क्षमता के ईंधन सेल के जरिये बिजली भी पैदा करेगा।

#10. हाल ही में चर्चा में रहा ‘भारतीय ऐतिहासिक अभिलेख आयोग’ किस मंत्रालय के तहत कार्यरत है –

केन्द्रीय संस्‍कृति मंत्रालय के तहत कार्यरत भारतीय ऐतिहासिक अभिलेख आयोग (आईएचआरसी) ने एक नया लोगो और आदर्श वाक्य अपनाया है। यह अभिलेखीय मामलों पर एक शीर्ष सलाहकार निकाय है। इसकी स्थापना साल 1919 में की गयी थी।

Results

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *