बिहार में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले विदेशी घुसपैठियों के लिए राजधानी पटना से सटे हाजीपुर में पहला डिटेंशन सेंटर (detention center) खोला गया है. यह डिटेंशन सेंटर अस्थायी रूप से खोला गया है।
पटना हाईकोर्ट में मरियम खातून की रिट याचिका पर सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से दाखिल हलफनामे में यह जानकारी दी गई है. मुख्य न्यायाधीश संजय करोल और न्यायमूर्ति एस कुमार की खंडपीठ ने राज्य सरकार को बिहार के सीमा क्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले बांग्लादेशी और अन्य विदेशी घुसपैठियों की पहचान करने और उन्हें उनके संबंधित देशों में निर्वासित करने का निर्देश दिया है तथा उससे सम्बंधित रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है.