
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने 07 जून 2025 को फेज-IV के तहत तुग़लकाबाद-एयरोसिटी कॉरिडोर, जिसे गोल्डन लाइन के नाम से भी जाना जाता है, पर मा आनंदमयी मार्ग और तुग़लकाबाद रेलवे कॉलोनी स्टेशन के बीच एक भूमिगत सुरंग का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।
इस सुरंग के निर्माण में टनल बोरिंग मशीन (TBM) का उपयोग किया गया, जिसकी ब्रेकथ्रू की प्रक्रिया दिल्ली के परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह की उपस्थिति में पूरी हुई। इस अवसर पर DMRC के प्रबंध निदेशक तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
यह नई सुरंग लगभग 18 मीटर की औसत गहराई पर बनाई गई है। सुरंग के भीतर 566 रिंग्स स्थापित किए गए हैं, जिनका आंतरिक व्यास 5.8 मीटर है। इस सुरंग का निर्माण तकनीकी रूप से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है, जो दिल्ली मेट्रो के विस्तार में एक नया अध्याय जोड़ती है।
OUR APP – DOWNLOAD NOW