
चर्चा में क्यों?
साइबर अपराध से निपटने के लिए ‘साइबर अपराध पर संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन (UNCC)’ नामक विश्व का पहला वैश्विक ढाँचा, 193 UN सदस्य देशों में से 72 देशों द्वारा संधि पर हस्ताक्षर करने के बाद कानूनी रूप से बाध्यकारी बनने के और करीब आ गया है।
प्रमुख बिंदु:
- 👉 हस्ताक्षर स्थान: यह सम्मेलन अक्तूबर 2025 में हनोई, वियतनाम में हस्ताक्षर के लिए खोला गया, जहाँ उच्च-स्तरीय सम्मेलन के दौरान 72 देशों ने इस पर हस्ताक्षर किए।
- 👉 कानूनी बाध्यता: यह संधि तब प्रभाव में आएगी जब 40 देश इसकी पुष्टि (Ratify) या इसमें शामिल (Accede) हो जाएंगे और उस तिथि के 90 दिन बाद यह लागू होगा।
- 👉 आधिकारिक नाम: UNCC का आधिकारिक नाम “साइबर अपराध पर सम्मेलन: सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ICT) प्रणालियों के माध्यम से किए गए अपराधों से निपटने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को सशक्त बनाना” है।
- 👉 महत्व: यह पिछले 20 से अधिक वर्षों में वार्ता के माध्यम से तैयार की गई पहली अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्याय संधि है।
- 👉 विकास और अंगीकरण: इसे ड्रग्स और अपराध पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (UNODC) द्वारा विकसित किया गया है और दिसंबर 2024 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्ताव 79/243 के तहत सर्वसम्मति से अपनाया गया था।- WATCH NOW – AEDO LATEST VIDEO DOWNLOAD OUR APP – CLICK HEREREAD ALSO – भारत-नेपाल 400 केवी बिजली परियोजना समझौता (India-Nepal 400 kV power project agreement) 
 
- WATCH NOW – AEDO LATEST VIDEO DOWNLOAD OUR APP – CLICK HERE
