प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की एक बैठक में हिंद महासागर द्वीपसमूह में देश की राजनयिक उपस्थिति को बढ़ाने के लिए इस साल मालदीव के एड्डू शहर में इस तरह का पहला वाणिज्य दूतावास ( Indian Consulate in Maldives ) खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
भारत और मालदीव के बीच जातीय, भाषाई, सांस्कृतिक, धार्मिक और वाणिज्यिक संबंध हैं। भारत की पड़ोसी को तरजीह देने और इस क्षेत्र में सबके लिए सुरक्षा तथा विकास की नीति में मालदीव का महत्वपूर्ण स्थान है। मालदीव में भारत का महावाणिज्य दूतावास खुलने से मालदीव में भारत की राजनयिक उपस्थिति को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
भारत की राजनयिक उपस्थिति में वृद्धि से भारतीय कंपनियों के लिए बाजार पहुंच उपलब्ध होगी और वस्तुओं और सेवाओं के भारतीय निर्यात को बढ़ावा मिलेगा।
( Indian Consulate in Maldives )
GET DAILY BIHAR CURRENT AFFAIRS : JOIN TELEGRAM
FOR TEST SERIES AND PDF : DOWNLOAD OUR APP
CURRENT AFFAIRS REVISON – E- BOOKS