खुर्शीद अहमद को दिया गया इंडियन ग्लोरी सोशल वर्कर ऑफ द ईयर अवार्ड

एडवांटेज ग्रुप के सीईओ और संस्थापक तथा एडवांटेज सपोर्ट के सचिव खुर्शीद अहमद को प्रतिष्ठित सोशल वर्कर ऑफ द ईयर अवार्ड से नवाजा गया है। उन्हें यह पुरस्कार इंडियन ग्लोरी अवार्ड्स के द्वारा दिया गया है।

कोविड प्रोटोकॉल की वजह से कार्यक्रम वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर आयोजित किया गया। खुर्शीद अहमद को यह अवार्ड कोविड काल में किए गए सामाजिक कार्यों के लिए दिया गया है। अवार्ड के लिए 600 लोगों ने नॉमिनेशन फाइल किए थे। लेकिन अंततः अवार्ड खुर्शीद अहमद की झोली में आया।

गौरतलब है कि खुर्शीद अहमद की पहल से कोविड की दूसरी लहर के दौरान 26 लोगों की जान बच गई थी।

 

इन कार्यों के लिए मिला अवार्ड

 

1. हई फाउंडेशन, ब्राइट इंडिया फाउंडेशन के ट्रस्टी इंजीनियर मंजूर आलम और 41 क्लब ऑफ इंडिया के नेशनल एंबेसडर पदमाशीष के साथ मिलकर एडवांटेज केयर ने अररिया में मुफ्त 30 बेड का अस्पताल शुरू किया है।

 

2. मिशन हेल्थ एवं मिशन एडवोकेसी के तहत एडवांटेज केयर डायलॉग सीरीज की 11 टॉपिक के साथ 11 एपिसोड की गई जिसमें 49 स्पीकर एवं 4 मोडरेटर ने भाग लिया। इसे 1.08 लाख लोगों ने लाइव देखा और इसकी रीच 16.72 लाख लोगों तक हुई।

 

3. एडवांटेज केयर ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान पटनावासियों को दो एंबुलेंस मुफ्त में मुहैया कराया। एक कोरोना मरीज के लिए और दूसरा सामान्य रोगों के मरीज के लिए। यह एंबुलेंस ऑक्सीजन युक्त है। यह अभियान स्कूलों के साथ मिलकर चलाया गया।

 

4. ऑक्सीजन सिलेंडर और कंसेंट्रेटर उपलब्ध कराया

 

5. टीकाकरण में सहयोग

 

6. एडवांटेज केयर के द्वारा हेल्थ एप की शुरुआत की गई। इससे मरीज बिहार और झारखंड के तीन शहरों के अस्पतालों में मौजूद बेड की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ऑक्सीजन सिलेंडर, कंसेंट्रेटर और एंबुलेंस भी इससे बुक किया जा सकता है। इसमें और भी कई फीचर हैं।

 

7. अस्पताल में मरीज के परिजन खाना तक नहीं खा पाते थे। इसी को देखते हुए परिजनों के लिए खाना वितरण का प्रबंध एडवांटेज केयर के द्वारा किया गया।

 

8. एडवांटेज केयर ने गूंज संस्था के साथ मिलकर अनाथ हो चुके दो बच्चों को गोद लिया।

 

9. एडवांटेज केयर ने मिशन हेल्थ एंड मिशन एडवोकेसी के तहत कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram