
चर्चा में क्यों? (India’s first vanadium flow battery)
👉 केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल ने एनटीपीसी नेत्रा (NETRA) में भारत की सबसे बड़ी और पहली 3 मेगावॉट-घंटे (MWh) क्षमता वाली वैनेडियम रेडॉक्स फ्लो बैटरी (VRFB) प्रणाली का उद्घाटन किया, जो ऊर्जा भंडारण के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम है।
मुख्य बिंदु:
👉 उद्घाटनकर्ता: विद्युत व आवास और शहरी कार्य मंत्री, श्री मनोहर लाल।
👉 परियोजना स्थल: ग्रेटर नोएडा स्थित एनटीपीसी के अनुसंधान एवं विकास केंद्र, नेत्रा (NETRA) में।
👉 विशेषता: यह भारत की पहली मेगावॉट-घंटे पैमाने की और 3 MWh क्षमता वाली वैनेडियम रेडॉक्स फ्लो बैटरी (VRFB) प्रणाली है।
👉 महत्व: * यह परियोजना लंबे समय के लिए ऊर्जा भंडारण (LDES) संबंधी समाधानों की दिशा में देश का एक बड़ा कदम है। * यह नवीकरणीय ऊर्जा एकीकरण और ग्रिड तन्यकशीलता (Grid Resilience) को बेहतर बनाने में सहायक होगी।
👉 वैनेडियम फ्लो बैटरी (VRFB) तकनीक: * यह एक समकालीन तकनीक है जो पारंपरिक लीथियम आयन-आधारित बैटरियों के एक शक्तिशाली विकल्प के रूप में उभरने की क्षमता रखती है। * इस एडवांस प्रणाली से बैटरी निर्माण में इस्तेमाल होने वाले तत्वों का भंडार बढ़ेगा।
WATCH NOW – AEDO LATEST VIDEO
DOWNLOAD OUR APP – CLICK HERE
READ ALSO – ISSF विश्व चैंपियनशिप
