कोसी को गुवाहाटी के लिए वैकल्पिक रेलमार्ग जल्द

पूर्व मध्य रेल द्वारा नई लाइन, दोहरीकरण, आमान परिवर्तन सहित कई निर्माण परियोजनाओं पर कार्य तीव्रगति से जारी है। इसी कड़ी में करीब 206 किलोमीटर लंबे सकरी-निर्मली एवं झंझारपुर-लौकहा बाजार (94 किमी) एवं सहरसा-फारबिसगंज (111 किमी) आमान परिवर्तन का कार्य किया जा रहा है। इस परियोजना पर करीब 1471 करोड़ रूपए खर्च आने का अनुमान है।

इसी तरह 111 किलोमीटर लंबे सहरसा-फारबिसगंज आमान परिवर्तन परियोजना के अंतर्गत अब तक सहरसा-गढ़ बरूआरी (16 किमी), गढ़बरूआरी-सुपौल (11 किमी), सुपौल-सरायगढ़ (25 किमी), सरायगढ़-राघोपुर (11 किमी) एवं राघोपुर-ललितग्राम (20 किमी) रेलखंड सहित अब तक कुल 83 किमी आमान परिवर्तन का कार्य पूरा कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram