
हाल ही में संपन्न महिला वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट आईसीसी द्वारा जारी ताज़ा बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई हैं। भारत की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना दूसरे स्थान पर खिसक गई हैं।
🥇 प्रमुख रैंकिंग अपडेट्स
👉 नंबर वन बल्लेबाज: दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट। * कारण: विश्व कप में 9 मैचों में 2 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से सर्वाधिक 571 रन बनाए। (फाइनल में भारत के खिलाफ 101 रन शामिल)।
👉 भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन: * स्मृति मंधाना: 811 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। उन्होंने विश्व कप में 9 मैचों में 434 रन बनाकर दूसरी शीर्ष स्कोरर का स्थान हासिल किया। * जेमिमा रोड्रिग्स: 9 स्थान की लंबी छलांग लगाते हुए पहली बार शीर्ष 10 (दसवें स्थान) में प्रवेश किया। (सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 127* रन की पारी महत्वपूर्ण रही)।
🔝 शीर्ष 10 में अन्य खिलाड़ी (Top 10 Batters)
आईसीसी की बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग के शीर्ष 10 में अन्य प्रमुख खिलाड़ी इस प्रकार हैं:
- तीसरा स्थान: एश्ले गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया)
- चौथा स्थान: नेट सेवियर ब्रंट (इंग्लैंड)
- पाँचवाँ स्थान: बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया)
- छठा से नौवाँ स्थान: एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया), सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड), एल्सी पेरी (ऑस्ट्रेलिया), और हिली मैथ्यूज (वेस्टइंडीज)।
WATCH NOW – AEDO LATEST VIDEO
DOWNLOAD OUR APP – CLICK HERE
READ ALSO – शतरंज की दुनिया में नया सितारा: इलमपर्थी एआर बने भारत के 90वें ग्रैंडमास्टर
