10 मई से बिहार में ‘मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय (Mera Doordarshan Mera Vidhyalay)’ कार्यक्रम के तहत 9 वीं से 12 वीं के छात्रों के लिए डीडी बिहार पर कक्षाएं प्रारंभ होगी

बिहार सरकार ने डीडी बिहार पर मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय (Mera Doordarshan Mera Vidhyalay) कार्यक्रम के तहत सुबह 9 बजे से 12 बजे तक छात्रों के लिए कक्षाओं की घोषणा की है। कक्षाएं 10 मई, 2021 से शुरू होंगी। राज्य सरकार ने दूरदर्शन पर कक्षाएं प्रसारित करने का निर्णय इसलिए लिया है, ताकि हर छात्र सुविधा का लाभ उठा सके तथा घर पर पढाई कर सके।

प्रत्येक कक्षा 16 से 17 मिनट के लिए होगी, और एक घंटे में ऐसी तीन कक्षाएं होंगी।

बिहार सरकार ने राज्य के 8 हजार हाई स्कूलों के लगभग 36 लाख बच्चों को लाभान्वित करने के लिए यह पहल की है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने पिछले वर्ष की तरह ‘मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय’ (Mera Doordarshan Mera Vidhyalay) कार्यक्रम तैयार किया है। यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से कक्षा के लिए डिजिटल पाठ्यक्रम तैयार किया गया है।

कक्षा प्रारंभ का समय :

विषय विशेषज्ञों ने हाई स्कूल के शिक्षकों की मदद से पूरे पाठ्यक्रम को तैयार किया है. छात्रों को प्रसारण से एक दिन पहले विषयों की अनुसूची के बारे में पता चल जाएगा. कक्षा 9 और 10 के लिए समय सुबह 10 से 11 बजे तक होगा, और कक्षा 11 और 12 के लिए समय 11 बजे से 12 बजे तक होगा. माता-पिता और शिक्षकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि छात्र प्रसारण देखें.

Also Read : सेना के डॉक्टरों ने संभाला मोर्चा, ईएसआईसी बिहटा में आज से 100 बिस्तर के कोविड अस्पताल की शुरुआत

GET DAILY BIHAR CURRENT AFFAIRS : JOIN TELEGRAM

FOR TEST SERIES AND PDF : DOWNLOAD OUR APP

One thought on “10 मई से बिहार में ‘मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय (Mera Doordarshan Mera Vidhyalay)’ कार्यक्रम के तहत 9 वीं से 12 वीं के छात्रों के लिए डीडी बिहार पर कक्षाएं प्रारंभ होगी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *