बिहार विकास मिशन के अनुसार नल-जल योजना को पूरा करने में शहर से आगे निकले गांव

सात निश्चय के तहत हर घर नल का जल योजना को पूरा करने में गांवों ने शहरों को पीछे छोड़ दिया है। बिहार विकास मिशन ने लक्ष्य के विरुद्ध घरों में नल-जल के कनेक्शन को लेकर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की रिपोर्ट जारी कर दी है. गांवों में 100 फीसदी और शहरों में 94 फीसदी लक्ष्य हासिल किया जा चुका है. मिशन ने दिसंबर, 2021 तक के प्रदर्शन के आधार पर जिलों की रैंकिंग जारी की है।

रिपोर्ट के अनुसार गांवों में कनेक्शन देने में 19 जिलों ने सौ प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है। वहीं शहरों में सौ प्रतिशत कनेक्शन देने में 15 जिले शामिल हैं।
गांवों और शहरों में नल-जल कनेक्शन देने में जिलों की रैंकिंग अलग-अलग की गई है। गांवों में कनेक्शन देने में बांका तो शहरों के मामले में जहानाबाद को पहला स्थान प्राप्त हुआ है। गांवों के मामले में बांका, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, नालंदा और पूर्वी चंपारण क्रमश: पहले से पांचवें स्थान तक हैं।
शहरों में कनेक्शन देने में पहले पांच जिलों में जहानाबाद, कैमूर, शेखपुरा, शिवहर और वैशाली शामिल हैं।
गांवों में कनेक्शन देने के मामले में अंतिम पांच जिलों में सहरसा, खगड़िया, सुपौल, किशनगंज और कटिहार जिले हैं। शहरों में कनेक्शन देने में मुंगेर, औरंगाबाद, पूर्णियां, दरभंगा और बेगूसराय फिसड्डी हैं।
अन्य तथ्य
शहरों में 15.85 लाख घरों में कनेक्शन देने का था लक्ष्य है
शहरों में 14.83 लाख घरों में कनेक्शन दे दिये गये हैं
गांवों में 1.78 करोड़ घरों में कनेक्शन देने का था लक्ष्य
गांवों में 1.78 करोड़ घरों में कनेक्शन दे दिये गये हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram