भागलपुर के सरकारी स्कूलों के बच्चे अपने सपने साकार कर सके इसके लिए जिले के विभिन्न स्कूलों में ‘नटखट साइंस लैब’ खोली जाएगी। अभी वर्तमान में शहर के मोक्षदा प्राथमिक विद्यालय में यह नटखट साइंस लैब खोली गई। इसमें छात्र-छात्राएं न सिर्फ अपने कोर्स के बल्कि अन्य प्रोजेक्ट, टीचिंग मैटेरियल, एक्जीविशन के लिए मॉडल, जिला से राष्ट्रस्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता तक के लिए मॉडल बना सकेंगे। इसके लिए वहां बहुत तरह के सामान के कई सेट रखे गये हैं ताकि कई छात्र एक साथ काम कर सकें। इसमें किसी भी स्कूल के छात्र अपने अनुसार मॉडल बना सकेंगे। इसके लिए उन्हें कोई शुल्क भी नहीं देना होगा।
शिक्षा विभाग भागलपुर की पहल पर अमेरिका के एबाको फाउंडेशन और करुणोदय फाउंडेशन द्वारा संचालित नटखट साइंस लैब प्राथमिक विद्यालय मोक्षदा में खोली गई है। जनवरी तक जिले में दस लैब खुल जाएंगी। इस लैब में कक्षा छह से 10 वीं के छात्रों के लिए हर तरह के मॉडल बनाने की सुविधा। जिसमें बेकार सामान से साइंस के मॉडल बनाने की समझ, रद्दी पेपर से क्राफ्ट बनाने की समझ, मिट्टी नये-नये खिलौने बनाने की समझ को विकसित किया जायेगा। इसके लिए लैब में कारपेंट्री टूल्स, इलेक्ट्रिक टूल्स, मैकेनिकल टूल्स और इलेक्ट्रॉनिक मैटेरियल्स, स्टेशनरी मैटेरियल्स आदि सामान हैं। इसमें छात्र के साथ शिक्षक भी मॉडल बना सकते हैं।