👉 NHAI (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) ने गुजरात में भारत की पहली मल्टी-लेन फ्री फ्लो (MLFF) टोलिंग सिस्टम को लागू करने के लिए एक समझौता किया है।
👉 इस समझौते का लक्ष्य देश में बाधा-मुक्त टोलिंग (barrier-free tolling) लाना है, जिससे FASTag के माध्यम से बिना रुके इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन हो सके।
👉 चोरयासी फी प्लाजा, गुजरात, इस नई प्रणाली को लागू करने वाला देश का पहला बाधा-मुक्त टोल प्लाजा बनेगा।
👉 यह कदम टोल कलेक्शन को और अधिक कुशल और तेज बनाने में मदद करेगा, जिससे यात्रियों का समय बचेगा।