पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ( pmch) के माइक्रो बायोलॉली विज्ञान विभाग में सोमवार को राज्य की पहली एचआईवी वायरल लोड टेस्टिंग लैब (first HIV viral load testing laboratory) का उद्घाटन किया गया। यह लैब राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (NACO) द्वारा वित्त पोषित है।
यह नई सुविधा एचआईवी से पीड़ित रोगियों में वायरस के लोड आकलन करने में मदद करेगी ताकि उपचार की सही प्रक्रिया अपनाई जा सके।
पीएमसीएच में तैयार यह लैब वायरल लोड का आकलन निशुल्क करेगी।
सभी जिलों में स्थित एंटीरेट्रोवायरल ट्रीटमेंट (एआरटी) केंद्र अपने नमूने इस प्रयोगशाला में भेजेंगे। जिसमें एक पाली में 100 नमूनों के जांच हो सकेगी। एआरटी केंद्रों के अलावा किसी भी व्यक्ति या संगठन को इस प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए अपने नमूने भेजने की स्वतंत्रता नहीं होगी।