Pixxel startup ने IAF के लिए नया रक्षा पेलोड विकसित करने का समझौता किया

Pixxel

जून 2025 में, बेंगलुरु स्थित गूगल समर्थित स्पेस-टेक स्टार्टअप पिक्सल (Pixxel)  ने भारतीय वायुसेना (IAF) के लिए हाइपरस्पेक्ट्रल और मिड-वेव इन्फ्रारेड (MWIR) पेलोड विकसित करने के उद्देश्य से रक्षा मंत्रालय (MoD) के तहत iDEX (Innovation for Defence Excellence) के साथ दूसरा समझौता किया है।

यह समझौता SPARK (Support for Prototype and Research Kickstart) अनुदान कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ है, जो iDEX DISC 8 चैलेंज 6.2 के अंतर्गत स्पेस पिक्सल प्राइवेट लिमिटेड (Space Pixels Private Limited) को प्रदान किया गया है। इस पहल का उद्देश्य उन्नत रक्षा तकनीकों के क्षेत्र में स्वदेशी नवाचार को बढ़ावा देना है।

 

यह समझौता छात्रों, शोधकर्ताओं और नवाचार से जुड़े युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकता है, जो भारत के आत्मनिर्भर रक्षा क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाना चाहते हैं।
OUR APP  DOWNLOAD NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *