
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बुधवार को स्लोवाकिया की राजधानी ब्रातिस्लावा में राष्ट्रपति पीटर पेलेग्रिनी से मुलाकात की। यह किसी भारतीय राष्ट्रपति की लगभग 30 वर्षों में पहली स्लोवाकिया की यात्रा है, जो दोनों देशों के बीच रिश्तों को और मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने भारत और स्लोवाकिया के बीच सहयोग के कई क्षेत्रों जैसे व्यापार, रक्षा, शिक्षा और विज्ञान-तकनीक पर चर्चा की। उन्होंने आपसी सहयोग को और आगे बढ़ाने की बात कही। बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी हुई, जिसमें भारत की ओर से राज्य मंत्री निमूबेन जयंतीभाई बांभनिया, सांसद धवल पटेल और संध्या रे समेत वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
इस दौरान दो अहम समझौतों (MoUs) का आदान-प्रदान भी किया गया, जो दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने में सहायक होंगे।