बिहार के सीवान के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन (Shahabuddin ) का कोरोना से निधन

बिहार के सीवान के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद  शहाबुद्दीन (Shahabuddin ) का निधन कोरोना से हुआ है। इसकी पुष्टि तिहाड़ प्रशासन ने कर दी है।वह COVID19 से पीड़ित थे और 20 अप्रैल 2021 को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती हुए थे

गौरतलब है कि तिहाड़ जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे शहाबुद्दीन को कोरोना संक्रमण के बाद दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां कल से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार और तिहाड़ जेल प्रशासन को निर्देश दिया था कि वह कोरोना से संक्रमित होने के बाद मोहम्मद शहाबुद्दीन को चिकित्सकीय निगरानी और उचित उपचार प्रदान करे।

हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में कैद की सजा काट रहे पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन (Shahabuddin ) के खिलाफ तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मामले चल रहे हैं। 15 फरवरी 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बिहार की सीवान जेल से तिहाड़ लाने का आदेश दिया।

MUST JOIN OUR APPCLICK HERE 

ALSO READ – बिहार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह का निधन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram