परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्रीकुमार बनर्जी (Srikumar banerjee) का रविवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 70 वर्ष के थे। वह 2012 में परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष और परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव के रूप में सेवानिवृत्त हुए। बनर्जी 2010 तक छह साल के लिए भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बार्क) के निदेशक भी रहे। आईआईटी खड़गपुर के धातु विज्ञान इंजीनियर बनर्जी बीटेक की डिग्री लेने के बाद बार्क से जुड़े थे और इस प्रमुख वैज्ञानिक संस्थान के निदेशक पद तक पहुंचे।
डॉ बनर्जी (Srikumar banerjee) को विज्ञान के क्षेत्र में, विशेष रूप से परमाणु ऊर्जा और धातु विज्ञान के क्षेत्रों में उनकी असाधारण सेवा के लिए 2005 में पद्म श्री और 1989 में शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार मिला.