📰 आसियान का विस्तार: तिमोर-लेस्ते बना 11वां सदस्य (Timor-Leste becomes 11th member)

Timor-Leste becomes 11th member

👉 दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) में तिमोर-लेस्ते को 11वें सदस्य देश (Timor-Leste becomes 11th member) के रूप में शामिल किया गया।

👉 यह 26 साल बाद संगठन का पहला विस्तार है। इससे पहले 1999 में कंबोडिया को शामिल किया गया था।

👉 तिमोर-लेस्ते ने वर्ष 2011 में सदस्यता के लिए आवेदन किया था।

👉 यह सदस्यता कुआलालंपुर में आयोजित आसियान की 47वीं शिखर बैठक के दौरान आधिकारिक हुई।

👉 तिमोर-लेस्ते के प्रधानमंत्री जनाना गुसमाओ ने दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए।

👉 मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम, जो वर्तमान में आसियान अध्यक्ष हैं, ने तिमोर-लेस्ते को बधाई दी।

👉 शिखर बैठक की मेजबानी मलेशिया 26 से 28 अक्टूबर तक कुआलालंपुर कन्वेंशन सेंटर में ‘इंक्लूसिविटी एंड सस्टेनेबिलिटी’ (समावेशिता और स्थायित्व) थीम के तहत कर रहा है।

👉 बैठक में आसियान प्लस वन समिट सहित कई प्रमुख सम्मेलन होंगे, जिसमें सात साझेदार देश (ऑस्ट्रेलिया, चीन, भारत, जापान, दक्षिण कोरिया, रूस और अमेरिका) भाग ले रहे हैं।

👉 अन्य सम्मेलनों में ईस्ट एशिया समिट, आसियान-यूएन समिट और आसियान-न्यूजीलैंड कमेमोरेटिव समिट शामिल हैं।

👉 मलेशिया 5वीं रीजनल कॉम्प्रेहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप (RCEP) समिट और तीसरी एशिया जीरो एमिशन कम्युनिटी (AZEC) लीडर्स मीटिंग की भी मेजबानी करेगा।

WATCH NOW – AEDO LATEST VIDEO 

DOWNLOAD OUR APP – CLICK HERE

READ ALSO – FIDE World Cup 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *