देश की सबसे प्रतिष्ठित संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में नंबर एक स्थान लाने वाले बिहार के लाल शुभम कुमार को आज बिहार विधान परिषद के सभागार में सम्मानित किया गया. इसके बाद शुभम कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात की. नीतीश कुमार ने यूपीएससी टॉपर शुभम कुमार को इस स्वर्णिम सफलता के लिए बधाई दी.
विधानपरिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कटिहार जिले के शुभम कुमार को सम्मानित किया. इस दौरान यूपीएससी टॉपर शुभम कुमार के माता पिता भी उपस्थित थे. उन्हें भी सम्मानित किया गया.
बता दें कि हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 2020 का रिजल्ट आया था. जिसमें बिहार के कटिहार जिले के शुभम कुमार ने टॉप किया था. शुभम कुमार कटिहार जिले के कदवा प्रखंड के कुम्हरी गांव के रहनेवाले हैं. शुभम आईआईटी मुंबई से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है.