Viksit Bharat Buildathon 2025 ( विकसित भारत बिल्डथॉन )

Viksit Bharat Buildathon 2025

👉 Viksit Bharat Buildathon 2025  ( विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 )  को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने युवाओं में रचनात्मकता, समस्या-समाधान और आत्मनिर्भरता की भावना विकसित करने के उद्देश्य से नई दिल्ली में शुभारंभ किया।

👉  Viksit Bharat Buildathon 2025 का आयोजन शिक्षा मंत्रालय का स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग, नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन के सहयोग से 13 अक्टूबर को करेगा।

👉 इस बिल्डथॉन का मुख्य लक्ष्य युवाओं को ‘आत्मनिर्भर भारत’, ‘स्वदेशी’, ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘समृद्ध भारत’ जैसे विषयों पर प्रोटोटाइप बनाने के लिए प्रेरित करना है।

👉 इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम में देश भर के छह लाख स्कूलों से लगभग 12 करोड़ छात्रों के भाग लेने की उम्मीद है।

👉 इस प्रतियोगिता के लिए छात्र 23 सितंबर से 6 अक्टूबर तक पंजीकरण करा सकते हैं।

👉 मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 11 वर्षों में नवाचार को प्राथमिकता दी है और छात्रों में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए 10,000 से अधिक अटल टिंकरिंग लैब काम कर रही हैं।

DOWNLOAD OUR APP – CLICK HERE

READ ALSO – Screen Time 2 घंटे करने वाला पहला शहर बना टोक्यो ( Tokyo )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *