Yazik Hilang ने एशियन बॉडीबिल्डिंग और फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक प्राप्त किया

Yazik Hilang

भारतीय एथलीट  Yazik Hilang  ने भूटान के थिम्पू में आयोजित 15वीं साउथ एशियन बॉडीबिल्डिंग और फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया। उन्होंने महिला मॉडल फिजिक (Women’s Model Physique) की 155 सेमी तक की श्रेणी में पहला स्थान प्राप्त किया। याजिक अरुणाचल प्रदेश से संबंध रखती हैं और वे इस राज्य की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने किसी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है।

यह प्रतियोगिता South Asian Bodybuilding and Physique Sports Federation द्वारा आयोजित की गई थी और यह विश्व बॉडीबिल्डिंग एवं फिजिक स्पोर्ट्स फेडरेशन (WBPF) द्वारा मान्यता प्राप्त है। इस 5 दिवसीय चैंपियनशिप में कई दक्षिण एशियाई देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

 

याजिक की यह ऐतिहासिक जीत न केवल महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है बल्कि यह युवाओं को खेलों में करियर बनाने के लिए प्रेरित भी करती है। प्रतियोगिता के माध्यम से यह स्पष्ट होता है कि भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।
OUR APP  DOWNLOAD NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *