यूपी की एग्रो एनवायरमेंटल डेवलपमेंट सोसायटी की एग्जिक्यूटिव कमेटी के पांचवें अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में एमडीडीएम कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग की प्रो डॉ शालिनी कुशवाहा को यंग वूमेन साइंटिस्ट अवार्ड (Young Women Scientist Award) दिया गया है। यह कॉन्फ्रेंस 5 से 7 अगस्त तक हुआ था, जिसमें उनका चयन किया गया। डॉ शालिनी कुशवाहा इस कॉलेज के गृह विभाग में साल 2018 से असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। यह अवार्ड उन्हें फूड एंड न्यूट्रीशन में योगदान के लिए दिया गया है।