उत्कृष्ट वैज्ञानिक सोच के लिए बिहार की जाह्नवी को मिला इंस्पायर अवार्ड

उत्कृष्ट वैज्ञानिक सोच के लिए बिहार की जाह्नवी को मिला इंस्पायर अवार्ड

केन्द्रीय विद्यालय गन्नीपुर की छात्रा जाह्नवी हर्ष का चयन राष्ट्रीय स्तर पर इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता में हुआ है। उत्कृष्ट वैज्ञानिक सोच के लिए कक्षा 10 के छात्र का चयन किया गया। छात्र ने द प्रॉब्लम ऑफ ग्लोबल वाटर क्राइसिस पर प्रोजेक्ट तैयार किया और इसे डीएसटी को भेज दिया। विशेषज्ञों की ओर परियोजना का मूल्यांकन करने के बाद चयन किया गया था।

इनाम के तौर पर केंद्र सरकार ने 10 हजार रुपये जाह्नवी को दिए हैं। जाह्नवी ने मिट्टी की उर्वरता और जल संरक्षण से संबंधित एक उत्कृष्ट परियोजना तैयार की। इस पर वैज्ञानिकों की टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर सहमति जताई थी। वैश्विक स्तर पर जल संकट की चुनौतियों के बीच छात्र ने मिट्टी की उर्वरता और जल संरक्षण के तरीकों को इसमे समझाया है। इसके अनुसार, जहां पानी की कमी है वहां ऐसी फसलों की खेती की जानी चाहिए जो लंबे समय तक पानी को अवशोषित कर के रख सके और भूमि में नमी बनाए रखे और साथ ही प्रजनन शक्ति भी बनी रहनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram