भारत के उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (M Venkaiah Naidu) डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा समस्तीपुर के पूर्वी चंपारण जिले के पिपराकोठी परिसर में द्वीतीय दीक्षांत समारोह में पहुंचे.
इसी दौरान उपराष्ट्पति ने 100 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ किया. उपराष्ट्रपति ने यहां स्वदेशी गौ–नस्ल का क्षेत्रीय उत्कृष्टता केंद्र पिपराकोठी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यानिकी व वानिकी महाविद्यालय पिपराकोठी गंडकी महिला छात्रावास, पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यानिकी व वानिकी महाविद्यालय पिपराकोठी पंडित राजकुमार शुक्ल छात्रावास, पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यानिकी व वानिकी महाविद्यालय पिपराकोठी प्रशासनिक भवन तथा देसी गौ–वंश संरक्षण व संवर्धन केंद्र माधोपुर का उद्घाटन किया.