13 जनवरी‚ 2022 को केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कुंबालंगी (Kumbalanghi) को देश का पहली सैनिटरी नैपकिन मुक्त पंचायत घोषित किया।
यह पंचायत केरल के एर्नाकुलम जिले में स्थित है।
यह कदम अवलकायी (Avalkayi) पहल का हिस्सा है‚ जिसे एचएलएल प्रबंधन अकादमी और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की ‘थिंगल योजना’ के सहयोग से एर्नाकुलम संसदीय क्षेत्र में लागू की किया गया है।
इस पहल के अंतर्गत 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र की महिलाओं को मेंस्टुअल कप (मासिक धर्म कप) वितरित किया गया और पंचायत में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उल्लेखनीय है कि कुंबालंगी भारत का पहला मॉडल (पर्यावरण अनुकूल) पर्यटन गांव भी है।