द्वितीय इंटर स्तरीय परीक्षा का विज्ञापन जल्द , 3 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती

3 हजार पदों पर होगी भर्तियां:

बिहार कर्मचारी चयन आयोग(BSSC) के पास अब तक दो हजार रिक्तियां इसके लिए आ चुकी हैं।

बता दें ये रिक्तियां(BSSC 2nd Inter Level Vacancy 2022) छह विभागों ने आठ श्रेणियों में भेजी हैं।

वहीं अभी लगभग आधा दर्जन विभाग और रिक्तियां भेजेंगे. जल्द ही 1 हजार और रिक्तियां आने की संभावना है।

 

कब जारी होगा विज्ञापन?

बताते चलें की अगले माह यानि August, 2022 के मध्य तक BSSC 2nd Inter Level Vacancy 2022 का

विज्ञापन आने की संभावना है और September, 2022 के मध्य तक इनका Online Apply होगा.

अब तक आयी रिक्तियों में अधिकतर LDC के पद हैं, जिसके लिए Typing Test जरूरी होगा।

विज्ञापन में कुछ ऐसे पदों की रिक्तियां भी शामिल होंगी, जिनके लिए Physical Test देना जरूरी होगा।

 

आठ वर्षों बाद आयेगा इंटर स्तरीय पदों का विज्ञापन:

आपको बता दें की लगभग आठ वर्षों के बाद इंटर स्तरीय पदों पर नियुक्ति के लिए आने वाले BSSC 2nd Inter Level Vacancy 2022 विज्ञापन का लाखों छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

मालूम हो कि प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा(BSSC 1st Inter Level Exam 2014) का विज्ञापन(Advertisement) वर्ष 2014 में आया था और इसमें लगभग 18 लाख छात्रों ने Online Apply दिया था.

 

आवेदकों की संख्या भी 10-12 लाख से अधिक होने की संभावना

हालांकि, इसकी वजह 13,000 की विशाल रिक्तियां थीं. इस बार रिक्तियां उसकी लगभग चौथाई ही होंगी. मालूम हो कि प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा का विज्ञापन वर्ष 2014 में आया था और इसमें लगभग 18 लाख छात्रों ने आवेदन दिया था. लिहाजा आवेदकों की संख्या भी 10-12 लाख से अधिक होने की संभावना नहीं है.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram