भरत सुब्रमण्यम भारत के 73वें शतरंज ग्रैंड मास्टर ( Grand Master ) बने

14 वर्षीय भरत सुब्रमण्यम भारत के 73वें शतरंज ग्रैंड मास्टर ( Grand Master )  बन गए। उन्होंने यह उपलब्धि कैटोलिका‚ इटली में आयोजित वेरगनी कप में हासिल की।
चेन्नई के इस खिलाड़ी ने नौ राउंड में 6.5 अंक हासिल कर चार अन्य खिलाड़ियों के साथ संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर रहा।
उन्होंने तीसरा ग्रैंडमास्टर मानदंड प्राप्त करने हेतु अपेक्षित 2500 (ईएलओ) अंक हासिल किया।
भरत ने फरवरी‚ 2020 में मॉस्को में एअरोफ्लोट ओपन में 11वां स्थान हासिल कर पहला ग्रैंडमास्टर नॉर्म हासिल किया था।
अक्टूबर‚ 2021 में 6.5 अंकों के साथ उन्होंने बुल्गारिया में जूनियर राउंड टेबल अंडर-21 टूर्नामेंट में चौथा स्थान हासिल करने के बाद दूसरा ग्रैंडमास्टर नॉर्म हासिल किया।
भारत के एम.आर. ललित बाबू ने इस टूर्नामेंट का खिताब जीता।
उन्होंने शीर्ष वरीयता प्राप्त यूक्रेन के एंटोन कोरोबोव सहित तीन अन्य खिलाड़ियों के साथ बराबरी करने के बाद बेहतर टाई-ब्रेकर के आधार पर खिताब जीता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram