झूलन गोस्वामी लीजेंड्स लीग क्रिकेट ( Legend Cricket League ) की एंबेसडर नियुक्त

लीजेंड्स लीग क्रिकेट ( Legend Cricket League ) ने 7 जनवरी‚ 2022 को  भारत की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को अपना एंबेसडर नियुक्त किया।
एक एंबेसेडर (राजदूत) के रूप में झूलन गोस्वामी महिलाओं को प्रोत्साहित करने और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट में महिला भागीदारी को बढ़ावा देने का काम करेगी।
इसके साथ ही एलएलसी ने लीग के लिए ‘ऑल वुमैन मैच ऑफिशियल टीम’ की घोषणा की।
यह क्रिकेट में पहली बार होगा कि ‘ऑल वूमैन मैच ऑफिशियल टीम’ एक संपूर्ण पुरुष लीग का संचालन करेगी।
लीग में विश्वभर से आईसीसी की महिला अंपायर और मैच रेफरी शामिल होंगी।
दक्षिण अफ्रीका की शांड्रे फ्रिट्ज पूरी लीग के लिए मैच रेफरी होंगी।
भारत की सबसे कम उम्र की महिला अंपायर शुभा भोसले गायकवाड़‚ दक्षिण अफ्रीका की लॉरेन एगेनबैग‚पाकिस्तान की हुमैरा फराह और हांगकांग की रेनी मोंटगोमरी इस मैचों में अंपायरिंग करेंगी।
हाल ही में महानायक अमिताभ बच्चन भी इस लीग के राजदूत बने हैं‚ जो लीग का प्रचार करेंगे।
20-29 जनवरी‚ 2022 के मध्य हॉवजैट (Howzat) लीजेंड्स क्रिकेट लीग का पहला सीजन इंडिया महाराजास (India Maharajas)‚ एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स के बीच ओमान क्रिकेट स्टेडियम‚ मस्कट में आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram