भारत और अमेरिका देंगे एक दूसरे के व्यापार को बाजार पहुंच

भारत और अमेरिका

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत और अमेरिका एक-दूसरे के व्यवसायों को प्राथमिक बाजार पहुंच (Preferential Market Access) देने की दिशा में इच्छुक हैं। पेरिस में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि दोनों देश एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते (Bilateral Trade Agreement) पर मिलकर कार्य कर रहे हैं।

जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इस्पात और एल्युमिनियम पर टैरिफ बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की घोषणा के बारे में पूछा गया, तो श्री गोयल ने कहा कि भारत और अमेरिका इन सभी मुद्दों का समाधान आपसी बातचीत के माध्यम से निकालने का प्रयास करते रहेंगे।

श्री गोयल इन दिनों पेरिस के आधिकारिक दौरे पर हैं, जहां वे फ्रांस के नेताओं और व्यापार प्रतिनिधियों के साथ व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए बातचीत कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि फरवरी 2025 में अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह घोषणा की थी कि दोनों देश एक लाभकारी और बहु-क्षेत्रीय द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण पर बातचीत शुरू करेंगे, जिसका लक्ष्य सितंबर-अक्टूबर 2025 तक उसे अंतिम रूप देना है।

इस प्रस्तावित समझौते का उद्देश्य भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार को वर्तमान 191 अरब डॉलर से बढ़ाकर 2030 तक 500 अरब डॉलर तक पहुँचाना है।
OUR APP  DOWNLOAD NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *