चीन ने तियानवेन-2 (Tianwen-2) नामक एक महत्वाकांक्षी अंतरग्रहीय मिशन लॉन्च किया

Tianwen-2

चीन ने पृथ्वी के निकट स्थित क्षुद्रग्रह (Asteroid) 2016 HO3 से नमूने एकत्र करने और बाद में मुख्य-बेल्ट धूमकेतु का पता लगाने के लिए तियानवेन-2 (Tianwen-2) नामक एक महत्वाकांक्षी अंतरग्रहीय मिशन लॉन्च किया है। यह मिशन चीन के राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन (CNSA) के नेतृत्व में संचालित किया जा रहा है और यह चीन के तेजी से बढ़ते ब्रह्मांडीय कार्यक्रम का एक और साहसिक अध्याय है।

इस मिशन का उद्देश्य सौर मंडल की उत्पत्ति और ग्रहों के विकास की प्रक्रिया को बेहतर तरीके से समझना है, जिससे मानवता की वैज्ञानिक समझ को नई दिशा मिल सके। तियानवेन-2 मिशन को 30 मई, 2025 को चीन के सिचुआन प्रांत स्थित ज़िचांग सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से लॉन्ग मार्च-3B रॉकेट की सहायता से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया।

यह मिशन न केवल चीन की अंतरिक्ष क्षमताओं का प्रतीक है, बल्कि यह वैश्विक स्तर पर वैज्ञानिक खोजों में भी अहम योगदान देने की क्षमता रखता है।

OUR APP  DOWNLOAD NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *