28 दिसंबर, 2021 को मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र स्थित बापू सभागार में आईएमए के 96वें राष्ट्रीय अधिवेशन का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।
प्रमुख बातें :
कार्यक्रम के दौरान विशेष आउटलुक पत्रिका एवं स्मारिका का विमोचन मुख्यमंत्री सहित अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों ने किया।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. जे.ए. जयालाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष आईएमए (2020-21) ने डॉ. सहजानंद सिंह को वर्ष (2021-22) के लिये आईएमए के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में उनको कार्यभार सौंपा।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने डॉ. ए.एन. हरि राव को डॉ. ए.एन. सिन्हा पुरस्कार तथा डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा को डॉ. केतन देसाई पुरस्कार से सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएमसीएच राज्य का सबसे पुराना अस्पताल है। इसको अंतर्राष्ट्रीय स्तर का मेडिकल कॉलेज अस्पताल बनाया जाएगा। चार वर्ष में तीन पेज में इसका निर्माण कार्य पूर्ण होगा। यह 5400 से अधिक बेड का अस्पताल होगा।