बिहार करेंट अफेयर्स क्विज – अप्रैल 2023

 

#1. हाल ही में ‘द दलाई लामा सेंटर फॉर तिब्बतियन एंड इंडियन एंसिएंट विजडम’ का शिलान्यास कहाँ किया गया है ?

बोधगया में भारत और तिब्बत के लोग अब एक दूसरे देश के महत्वपूर्ण विचारों का विशेष अध्ययन कर सकते हैं. केंद्र सरकार करीब 200 करोड़ रुपए की लागत से बोधगया में भारत तिब्बत विचार अध्ययन केंद्र का निर्माण कराने जा रही है. इससे भारत में तिब्बती संस्कृति और दया करने के भाव को समाहित करते हुए भारतीय प्राचीन सांस्कृतिक तथा स्वतंत्रता पर एक साथ अध्ययन हो सकेगा.

#2. बिहार के किस व्यक्ति को ‘प्रवासी भारतीय पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया?

विदेश में रहकर अपना नाम कमाने वाले भारतीयों को दिया जाने वाला यह सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है।

तिवारी उज्बेकिस्तान में रहने वाले भारतीय समुदाय के चेयरमैन हैं।

वे भारत की संस्कृति, मूल संस्कार, विरासत और उसकी पहचान को विदेशी धरती में जीवित रखने के लिए समय समय पर कई तरह के कार्यक्रम  आयोजित करते आए हैं।

#3. बिहार के किस जिले में दिग्विजय मंदार मैराथन का आयोजन किया गया?

मंदार पर्वत में आयोजित 12वां दिग्विजय मंदार मैराथन को यूपी बलिया के धावक अनिल कुमार यादव ने जबकि महिला वर्ग में यूपी मिर्जापुर की तामसी सिंह ने जीत लिया है । महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त तामसी सिंह ने लगातार चौथी बार जीत हासिल की।

#4. सुरक्षा श्रेणी में उत्कृष्ट कार्य के लिए बिहार के किस उद्यम को प्रतिष्ठित “स्वर्ण शक्ति” पुरस्कार दिया गया है ?

बिहार के भागलपुर जिले में अवस्थित एनटीपीसी लिमिटेड के कहलगांव बिजली संयंत्र को ‘स्वर्ण शक्ति एवार्ड’ कार्यक्रम के तहत सुरक्षा श्रेणी में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रतिष्ठित “स्वर्ण शक्ति” का विजेता ट्रॉफी प्रदान किया गया है।

इस वर्ष कहलगांव बिजली संयंत्र में मुख्य प्लांट प्रचालन शून्य दुर्घटना रहा तथा ओवर हालिंग कार्य भी दुर्घटना मुक्त रही है।

#5. बिहार के किस जिले में देश का पहला ‘डॉल्फिन ऑब्जर्वेशन सेंटर’ बनाया जा रहा है ।

सुल्तानगंज से अगुवानी के बीच 1710.77 करोड़ की लागत से बन रहे फ़ोरलेन पुल के पिलर संख्या 10 पर भारत का पहला डॉल्फिन ऑब्जर्वेशन सेंटर बनेगा। सुल्तानगंज की ओर बनने वाला यह सेंटर चार मंजिला होगा।

ऑब्जर्वेटरी ढांचा शीशे का होगा, ताकि लोग अंदर से डाल्फिन की अठखेलियां को देख सकेंगे।

#6. जून 2023 में नीति आयोग द्वारा जारी आकांक्षी जिलों की राष्ट्रीय रैंकिंग में बिहार का कौन-सा जिला अव्वल रहा है?

नीति आयोग ने देश के अल्प विकसित 112 आकांक्षी जिलों की अप्रैल 2023 की डेल्टा रैंकिंग जारी की है। इसमें झारखंड का पूर्वी सिंहभूम जिला देशभर में पहले स्थान पर है। दूसरे स्थान पर बिहार का गया और तीसरे स्थान पर जमुई जिला है।

आकांक्षी जिलों के तहत नक्सल हिंसा प्रभावित या सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े जिलों की पहचान कर उनके समग्र विकास में सहायता करना है, ताकि यह पिछड़े जिले भी विकास के पैमाने पर दूसरे जिलों के समकक्ष हो सकें।

#7. बिहार सरकार ने प्राइस मॉनिटरिंग एंड रिसोर्स यूनिट के गठन को मंजूरी दे दी है, इस तरह की यूनिट का निर्माण करने वाला बिहार देश का कौन-सा राज्य है?

राज्य में अबतक इस इकाई का गठन नहीं किया गया था। इस कारण दवा विक्रेता कंपनी द्वारा निर्धारित विक्रय मूल्य से अधिक कीमत पर बाजार में धड़ल्ले से दवाएं बेची जा रही हैं। इसे अब नियंत्रित किया जा सकेगा। बिहार देश में 16वां ऐसा राज्य होगा, जहां मूल्य निगरानी संसाधन इकाई का गठन होगा।

#8. बिहार की क्रिकेट टीम ने किस राज्य की क्रिकेट टीम को हराकर रणजी प्लेट ग्रुप का खिताब जीता है?

बिहार क्रिकेट टीम ने रणजी ट्रॉफी 2023 के प्लेट ग्रुप के फाइनल मुकाबले में मणिपुर को हराकर इतिहास रच दिया है।

पटना के मोइन उल हक क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में साकिबुल गनी के दोहरे शतक की बदौलत बिहार ने फाइनल जीत लिया।

BCCI ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट का स्तर सुधारने के लिए रणजी ट्रॉफी को दो हिस्सों में बांटा -एक एलीट और दूसरा प्लेट ग्रुप

#9. 12वीं राष्ट्रीय जूनियर एवं सबजूनियर पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बिहार की किस दिव्यांग खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?

गुजरात में 12वीं राष्ट्रीय जूनियर एवं सबजूनियर पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था।

इसे गुजरात के पैरा स्पोर्टस एसोसिएशन ने आयोजित किया था।

सबजूनियर अंडर 17 वर्ग में गोल्डी कुमारी ने गोला फेंक में स्वर्ण पदक जीता था।

#10. प्रख्यात ध्रुपद गायक पंडित अभय नारायण मलिक का निधन हो गया है यह संगीत के किस घराने से संबंधित थे?

उन्होंने ध्रुपद को ऐसे समारोहों में प्रस्तुत किया था, जिसने ध्रुपद गायकी को वैश्विक स्तर पर स्थापित किया।

पं. अभय नारायण मलिक को बीते साल संगीत की नगरी ग्वालियर में आयोजित तानसेन समारोह में कालीदास अलंकरण से विभूषित किया गया था.

पं. अभय नारायण मलिक ऑल इंडिया रेडियों के ‘ए’ क्लास के गायकों की सूची में भी शामिल थे.

Results

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *