
भारतीय अंतरिक्ष इतिहास में एक और महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ने जा रहा है। भारतीय वायुसेना के टेस्ट पायलट ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, जो इसरो के गगनयान मिशन के लिए चयनित किए गए हैं, अब अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा 10 जून को प्रक्षेपित होने वाले एक्सिऑम-4 (Axiom-4) मिशन के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की यात्रा पर जाएंगे।
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने रूस के यूरी गागरिन कॉस्मोनॉट ट्रेनिंग सेंटर और इसरो के बेंगलुरु स्थित एस्ट्रोनॉट ट्रेनिंग सेंटर में कठोर प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इस मिशन के दौरान वह अंतरिक्ष में खाद्य एवं पोषण से संबंधित विशिष्ट वैज्ञानिक प्रयोग करेंगे।
विशेष रूप से, भारत के जैव प्रौद्योगिकी विभाग (Department of Biotechnology) द्वारा एक अत्याधुनिक किट विकसित की गई है, जिसका उपयोग अंतरिक्ष में सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण (microgravity) और अंतरिक्ष विकिरण (space radiation) के खाद्य योग्य माइक्रोएल्गी (edible microalgae) पर प्रभाव का अध्ययन करने के लिए किया जाएगा।
यह मिशन न केवल भारत के वैज्ञानिक अनुसंधान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाएगा, बल्कि गगनयान कार्यक्रम के लिए भी एक ठोस वैज्ञानिक एवं तकनीकी नींव प्रदान करेगा।
इस ऐतिहासिक मिशन में भारत की भागीदारी वैश्विक अंतरिक्ष अनुसंधान में उसकी बढ़ती भूमिका का प्रमाण है और युवाओं को विज्ञान, प्रौद्योगिकी और अनुसंधान के क्षेत्र में आगे आने के लिए प्रेरित करेगा।
OUR APP – DOWNLOAD NOW