
NIELIT – (National Institute of Electronics and Information Technology)
👉 उद्घाटनकर्ता: केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव।
👉 उद्घाटन प्लेटफॉर्म/परियोजना: राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नाइलिट डिजिटल विश्वविद्यालय प्लेटफॉर्म)।
👉 उद्घाटन स्थल (प्लेटफॉर्म): नई दिल्ली।
👉 प्लेटफॉर्म का उद्देश्य: उच्च-गुणवत्ता वाली डिजिटल शिक्षा तक पहुँच को लोकतांत्रिक बनाना (सभी तक पहुँचाना)।
👉 प्लेटफॉर्म का कार्य: उद्योग की ज़रूरतों के अनुसार विद्यार्थियों को डिजिटल माध्यम से आवश्यक शिक्षा प्रदान करना।
👉 प्रस्तावित पाठ्यक्रम: प्लेटफॉर्म उद्योग-उन्मुख पाठ्यक्रम (Industry-Oriented Courses) प्रदान करेगा।
👉 नए नाइलिट केंद्रों का वर्चुअल उद्घाटन: अश्विनी वैष्णव ने पाँच अन्य नाइलिट केंद्रों का भी वर्चुअल उद्घाटन किया।
👉 नए नाइलिट केंद्र:
- मुजफ्फरपुर (बिहार-BIHAR)
- बालासोर (ओडिशा)
- तिरुपति (आंध्र प्रदेश)
- लुंगलेई (मिजोरम)
- दमन
👉 लक्ष्य: यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे और तीसरे स्तर के शहरों सहित दूरदराज के क्षेत्रों में तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के संकल्प को पूरा करती है।
WATCH NOW – AEDO LATEST VIDEO
DOWNLOAD OUR APP – CLICK HERE
READ ALSO – बिहार के गोकुल जलाशय और उदयपुर झील को मिला रामसर साइट (Ramsar Site) का दर्जा