अशोक कुमार बने राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के नए महानिदेशक

जनवरी, 2021 को जल शक्ति मंत्रालय के अपर सचिव जी. अशोक कुमार ने राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन(NMCG) के नए महानिदेशक के रुप में पदभार ग्रहण किया।
वह भारतीय प्रशासनिक सेवा के तेलंगाना कैडर के वर्ष 1991 बैच के अधिकारी हैं।
उन्होंने राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन में कार्यकारी निदेशक (परियोजना) के रुप में भी काम किया था।
इससे पूर्व उन्होंने राष्ट्रीय जल मिशन के मिशन निदेशक के रुप में कार्य किया था।
जहां “जल शक्ति अभियान : कैच द रेन” अभियान में उनके 9.5 लाख से अधिक जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन संरचनाओं को मंजूरी दी।
इसके परिणामस्वरुप उन्हें लोकप्रिय उपनाम ‘द रेन मैं ऑफ इंडिया’ प्राप्त हुआ।

राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन(NMCG) – यह राष्ट्रीय नदी घाटी प्राधिकरण (NGRBA) का क्रियान्वयन एजेंसी हैं। जिसे 12 अगस्त 2011 को एक सोसाइटी के रुप में पंजीकृत किया गया।

APP For BPSC 67TH Test Series and Bihar Yearly Magazine : CLICK HERE 

Reports and indices (bpscrightway.in)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram