नालंदा का अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में तीन दिवसीय आयुर्वेद पर्व मनाया गया जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया. 13 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस आयुर्वेद पर्व में 1500 आयुष चिकित्सक ने भाग लिया जिनके द्वारा आयुर्वेद औषधि से लेकर आयुर्वेद के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा किया गया.
3 दिनों तक चलने वाले इस आयुर्वेद पर्व में आम लोगों के स्वास्थ्य रक्षा के उपाय, रोगियों का परीक्षण और निशुल्क चिकित्सा, दैनिक जीवन में स्वस्थ रहने के उपाय के ऊपर विशेषज्ञों द्वारा चर्चा किया गया. जिसमें बिहार भर से एवं अन्य राज्यों से 1500 विशेषज्ञो ने भाग लिया.