बिहार विधान परिषद देश का पहला डिजिटल सदन बन गया है। यहां अब सारे कामकाज पेपर लेस होंगे। यानी डिजिटल माध्यम से सारे कामकाज किए जाएंगे। पूरे सदन की जानकारी फोन के माध्यम से ली जाएगी। सदन को डिजिटल करने के लिए केंद्र ने 60% सहयोग किया, जबकि 40 % राशि बिहार सरकार ने लगाई।
यह देश का पहला उच्च सदन होगा, जहां की कार्यवाही पूरी तरह डिजिटल होने जा रही है.