देश के प्रख्यात साहित्यकार और पूर्व आईएएस अधिकारी भगवती शरण मिश्र (Bhagwati Sharan Mishr) का निधन हो गया। वह मूल रूप से बिहार के रोहतास जिले के संझौली प्रखंड के बेनसागर गांव के रहने वाले थे. 81 वर्षीय भगवती शरण मिश्रा ने 100 से अधिक पुस्तकें और ग्रंथ लिखे हैं।
भारतीय प्रशासनिक सेवा में शामिल होने के बाद बिहार और देश के विभिन्न पदों पर भगवती शरण मिश्र कार्यरत रहें. वे मुजफ्फरपुर में नगर निगम के आयुक्त पद पर भी कार्यरत रहें. भगवती शरण मिश्र मुजफ्फरपुर के बीआर विवि से ही पीएचडी की डिग्री हासिल की थी. मिश्र बिहार सरकार के राजभाषा विभाग में निदेशक के पद पर भी कार्यरत रहे. इसके अलावा, वे रेल मंत्रालय में अधिकारी रहे.
भगवती शरण मिश्रा बिहार के शिवहर जिला बनने के बाद वहां के पहले डीएम भी रहे. 6 अक्टूबर 1994 को शिवहर जिला बनने पर जिला के प्रथम डीएम के रूप में भगवती शरण मिश्र को पदस्थापित किया था. बता दें कि वे यहां पर दो बार जिलाधिकारी बनाए गए.