पटना का मोइनुल हक स्टेडियम (Moinul Haque Stadium) बनेगा वर्ल्ड क्लास इंटरनेशनल स्टेडियम. इसमें क्रिकेट के अलावा 10 अन्य खेलों के आयोजन की भी सुविधा होगी। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने मोइनुल हक स्टेडियम के जीर्णोद्धार से संबंधित एक प्रस्तुति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष 01 अणे मार्ग स्थित संकल्प में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दी.
इसके पहले कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की सचिव बंदना प्रेयषी ने मोइनुल हक स्टेडियम के बैक ग्राउंड और वर्तमान स्थिति की जानकारी दी. इसके रेनोवशन से जुड़े आर्किटेक्ट ने अपने प्रेजेंटेशन में पीपीआर, नक्शा और प्राक्कलन की विस्तृत जानकारी दी.
ऐसा होगा यह स्टेडियम :
- करीब 300 करोड़ रुपये होंगे खर्च फाइव स्टार होटल भी बनेगा स्टेडियम परिसर में
- 09 पिच बनाये जायेंगे प्रैक्टिस के लिए
- स्टेडियम की लंबाई और चौड़ाई भी बढ़ेगी
- क्रिकेट के अलावा हॉकी, फुटबॉल, वॉलीबाल, लॉन टेनिस, एथलेटिक्स का भी होगा आयोजन