ग्रामीण सड़कों के निर्माण में बिहार को स्कॉच अवार्ड मिला है. राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के तहत चल रहे मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना को स्कॉच संस्थान ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए रजत पुरस्कार दिया है. विभाग को ये पुरस्कार गांव के सर्वांगीण विकास के मकसद से चलाई जा रही इस योजना के मद्देनजर दिया गया है.
सीएम ग्राम सम्पर्क योजना के तहत अब तक बिहार के ग्रामीण इलाकों में 45 हजार 600 किलोमीटर सड़कों का निर्माण कराया जा चुका है. वहीं, 16 हजार 830 किलोमीटर सड़कों का निर्माण प्रक्रिया में है. ताजा आंकड़ों के अनुसार 50 हजार 588 टोलों को सड़क सम्पर्कता प्रदान की गई है.