सड़क नेटवर्क के मामले में देश में बिहार का दसवां स्थान है। वर्ष 2018 तक भारत में 62.16 लाख किमी सड़क का नेटवर्क था और बिहार में 1.64 लाख किमी पक्की सड़क का नेटवर्क। पथ घनत्व की बात करें तो 2018 में बिहार में प्रति हजार वर्ग किमी के भौगोलिक क्षेत्रफल पर 3,086 किमी का पथ घनत्व था। इस मामले में पूरे देश में बिहार तीसरे स्थान पर था। केरल में यह घनत्व 6,617 किमी और बंगाल में 3,708 किमी का था। राष्ट्रीय स्तर पर यह औसत 1,617 किमी प्रति वर्ग किलोमीटर का है।