गया में बनकर तैयार हुआ बिहार का पहला ‘नगर वन'(Bihar’s first ‘city forest’), वन विभाग ने नगर वन को ब्रह्न वन नाम दिया

बिहार की धार्मिक नगरी गया को केंद्र सरकार ने नगर वन (Bihar’s first ‘city forest’) के रुप में बड़ी सौगात दी है. शहर के ब्रह्मयोनि पहाड़ी (Brahmayoni Hill) इलाके में 127 एकड़ भूमि पर साढ़े चार करोड़ रूपये की लागत से नगर वन (City Forest) बनाया गया है. यह काफी खूबसूरत और सुहावना है. नगर वन को बनाने के लिए किसी तरह का नुकसान प्राकृतिक संपदा को क्षति नहीं पहुंचाई गई है.

वन विभाग ने नगर वन को ब्रह्न वन नाम दिया है. इस वन का मुख्य आकर्षण का केंद्र रॉक गार्डन है. बता दे कि नगर वन की 85 फीसदी कार्य पूरी हो गई है. दशहरा में यह नगर वन लोगों के भ्रमण के लिए खोल दिया जाएगा.

देशभर में 19 जगहों पर नगर वन बनाए गए हैं, वहीं बिहार में केवल गया के लिए ही इसे स्वीकृति दी गई थी. बताते चलें कि नगर वन के बनने से आसपास के सैकड़ों लोगों को रोजगार भी मिलेगा. इस वन के निर्माण में कंक्रीट का उपयोग बहुत कम किया गया है. पर्यकटों को इस वन में घुसते ही प्राकृतिक अहसास हो, ये देखते हुए इसका निर्माण किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram